भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में एसएमए अन्य बनाम भारत निर्वाचन मामले में आदेश के तहत विशिष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। जिनमें अनिवार्य किया गया है कि अंतिम मतदाता सूची में लोगों को नि: शुल्क सहायता प्रदान की जाए। ताकि उन्हें निर्धारित अवधि के भीतर अपील दायर करने में सहायता मिल सके। सहायता के लिए ब्लॉक स्तर पर पारा विधिक स्वयंसेवक को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर में हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। जिसमें पैनल अधिवक्ता मनीष राज ठाकुर को प्रतिनियुक्त किया गया है। ऐसे व्यक्ति जो अपील दायर करना चाहते हैं अपने ब्लॉक स्तर पर प्रतिनियुक्त पारा विधिक स्वयंसेवकों की सहायता ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...