लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए अब ब्लॉक स्तर पर करियर काउंसलर्स नियुक्त किए जाएंगे। मानदेय पर नियुक्त होने वाले ये करियर काउंसलर्स, ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक विद्यालयों में नियमित रूप से ऑन साइट कैरियर परामर्श सत्र का आयोजन करेंगे। सत्र के दौरान छात्रों को रुचि आधारित मार्गदर्शन देने के साथ-साथ, लक्ष्य निर्धारण तथा व्यावसायिक अवसरों की समझ भी विकसित के जाएगी। यही नहीं करियर काउंसलर शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यालय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर छात्रों के संपूर्ण कैरियर विकास को नई दिशा प्रदान करने में सहयोगी बनेंगे। प्रदेश में यूनिसेफ के सहयोग से विद्यार्थियों के भविष्य निर्धारण के लिए सशक्त करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का संचालन शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य माध्यमिक विद्यालयों के छात्रो...