गाज़ियाबाद, जुलाई 30 -- गाजियाबाद। ब्लॉक स्तर दिव्यांगों बच्चों को चिन्हित करने और उनके प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बुधवार को डासना सामुदायिक केंद्र में दिव्यांग कल्याण बोर्ड बैठा। लेकिन बोर्ड में अपेक्षा से कम दिव्यांग बच्चे पहुंचे। अगला बोर्ड गुरुवार को भोजपुर ब्लॉक पीएचसी पर बैठेगा। ब्लॉक स्तर पर दिव्यांगों बच्चों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शासन के निर्देश पर दिव्यांग कल्याण बोर्ड बैठाया जा रहा है। आमतौर पर दिव्यांग कल्याण बोर्ड जिला एमएमजी अस्पताल के एनसीडी विंग में हर सोमवार को बैठता है। लेकिन विशेष अभियान के तहत मंगलवार से दिव्यांग कल्याण बोर्ड प्रतिदिन अलग-अलग ब्लॉक में बैठ रहा है। मंगलवार को लोनी सीएचसी पर दिव्यांग कल्याण बोर्ड में केवल चार दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचे। बुधवार को डासना सीएचसी में बोर्ड बैठा। इसमें भी ...