संतकबीरनगर, मई 3 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक मौलाना आजाद इंटर कालेज खलीलाबाद में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश राम व संचालन गिरिजानन्द यादव ने किया। प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि सदस्यता संगठन की प्राणवायु है। जनपद के राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को संगठन से जोड़ने के लिए शिक्षक संवाद कार्यक्रम चलाया जाएगा। शिक्षक संघ को गतिशील बनाए जाने के लिए तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर इकाइयों का गठन किया जाएगा। श्री द्विवेदी ने कहा कि टीम बनाकर काम किया जाय तो जनपद के सभी विद्यालयों तक पहुंच बनाया जा सकता है। धनघटा तहसील में जिलाध्यक्ष महेश राम, खलीलाबाद तहसील में गिरिजानन्द यादव, मेहदावल तहसील में गोपाल जी सिंह व सेमरियावा ब्लाक में अरशद जलाल, बेलहर में ज...