लखनऊ, मई 25 -- उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी की रविवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि संगठन शिक्षक निर्वाचन का चुनाव दमदारी के साथ लड़ेगा। प्रदेश के सभी 75 जिलों में ब्लाक स्तर इकाई का गठन किया जाएगा। स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर प्रदेश की सभी इकाइयों से जनसम्पर्क होगा। 27 जुलाई को अयोध्या में राज्य परिषद की बैठक आयोजित होगी। संगठन इस वर्ष पूरे प्रदेश में 51 हजार शिक्षकों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश संरक्षक व एमएलसी राज बहादुर सिंह ने कहा कि इकाई स्तर पर संगठन को मजबूत करके ही शिक्षक निर्वाचन का चुनाव जीत सकतें है। मण्डल स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिये प्रदेश के पदाधिकारी मण्डल के अध्यक्ष,मंत्री, जिलाध्यक्ष, मंत्री के साथ हर मह...