भदोही, नवम्बर 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार की देर शाम डीएम शैलेश कुमार ने आईसीडीएस विभाग के पोषण मिशन प्रगति की समीक्षा बैठक अधिकारियों संग ली। इसमें ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर सैम-मैम बच्चों को पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन मुहैया कराने को निर्देशित किए। चेताए कि इनमें किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है। इस दौरान डीएम सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल को निर्देशित किए कि ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाते हुए सैम-मैम बच्चों को मेडिसिन देना सुनिश्चित कराएं। संभव अभियान के तत सैम बच्चों की फीडिंग की स्थिति में अपेक्षित सुधार किया जाए। समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण एप का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाए। पोषण पुनार्वास केंद्र में सैम बच्चों को भर्ती कराया जाए। प्रत्येक माह राशन वितरण की फीडिंग, गृह भ्रम...