अल्मोड़ा, अक्टूबर 5 -- द्वाराहाट। अटल उत्कृष्ट जीआईसी में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी हुई। विषय 'क्वांटम युग: चुनौती एवं संभावनाएं था। जिसमें 20 विद्यालयों ने भाग लिया। शुभारंभ प्रधानाचार्य विशन राम शैल, शंकर दत्त तिवारी व पीसी गैरोला ने किया। निर्णायक किरण बिष्ट, बबीता, दीक्षा तिवारी रहीं। राइंका द्वाराहाट की सुदीप्ता ने पहला स्थान पाया। यहां ललित मठपाल, मदन मोहन, प्रकाश जोशी, नवल अधिकारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...