पौड़ी, अक्टूबर 19 -- कोट ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन राइंका खोलाचौरी में किया गया। महोत्सव में ब्लॉक के जूनियर और सीनियर वर्ग की विज्ञान ड्रामा व विज्ञान प्रदर्शनी में 19 स्कूलों के कुल 53 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से कक्षा 8 और सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। स्कूल परिसर में आयोजित जूनियर वर्ग के विज्ञान ड्रामा सभी के लिए स्वच्छता विषय पर राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवार की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। विज्ञान महोत्सव के विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य विषय विकसित और आत्म निर्भर भारत के लिए एसटीईएम के तहत उपविषय सतत कृषि में जूनियर वर्ग की विज्ञान प्रदर्शनी में राजा ने पहला, समर ने दूसरा स्थान हासिल किया। हरित ऊर्जा उपविषय में दीपांशु डबराल ने प...