रामपुर, दिसम्बर 15 -- सरकार के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लिखित एवं मौखिक क्विज के माध्यम से टॉप टेन चुने गए। यह प्रतियोगिता नगर के मोहल्ला शीरी मियां स्थित बीआरसी भवन में आयोजित हुई। इसमें बेगमाबाद उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा गौरी द्वितीय तथा कस्बा राजपुर विद्यालय की छात्रा किंचल तृतीय स्थान पर रहीं। इनके अतिरिक्त टॉप टेन में अभिषेक, एलिजा, उन्सा, यासीन, अंश कुमार, रेहान व सुमित को चुना गया। महानिदेशक स्कूल एवं परियोजना के निर्देशानुसार टॉप टेन को चुनने के लिए लिखित एवं मौखिक क्विज कराई गई। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र दिए गए। ब्लॉक स्तर पर चयनित टॉप टेन में से टॉप फाइव को जिला स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगता ...