बदायूं, फरवरी 16 -- ब्लॉक स्तरीय श्रुतलेख एवं स्पेल बी प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय खंदक में आयोजित की गयी। जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के स्कूलों के 210 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर हिंदी में श्रुतलेख और अंग्रेजी में स्पेलिंग प्रतियोगिता करायी गयी। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर कक्षा पांच के देव भारती रियोनाई, उच्च प्राथमिक स्तर पर कक्षा आठ के आकाश यादव बक्सर, कंपोजिट प्राथमिक स्तर पर कक्षा चार के नवजोत नगला कोतल, कंपोजिट उच्च प्राथमिक स्तर पर कक्षा आठ के अमित नगला चोई का जिले के लिए चयन किया गया। एआरपी राजन यादव, जमील अहमद, ओमप्रकाश, सोमेंद्र कुमार, खालिद कुरैशी, माहेश्वरी देवी, नीलम रेंडर, बबिता बब्बर, मदन सिंह, रावेश कुमार, परवेज अनवर, राम प्रताप सिंह, पंकज माहेश्वरी, संजय, सुभाष...