पिथौरागढ़, मई 29 -- झूलाघाट। विकासखण्ड विण के सभागार में 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के तहत डॉ चंद्रकला भैसोड़ा के निर्देश पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने योग का महत्व बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह पोखरिया रहे।इस दौरान विकास खंड बिण के उप खंड विकास अधिकारी राजेंद्र अवस्थी,आयुष विभाग से जिला नोडल अधिकारी योग दिवस डॉ. बीपी जोशी,सह नोडल अधिकारी योग दिवस डॉ.हेमलता पायर,ब्लॉक प्रभारी मूनाकोट डॉ. कैलाश टोलिया,डॉ. उषा रायपा,डॉ. उमेश जोशी,डॉ. भूपाल चन्द, डॉ. भगवती राघव,डॉ. एसपी पंत,डॉ. मदन मोहन पांगती,डॉ. विनीता वल्दिया,फार्मेसी अधिकारी शैलेंद्र बिष्ट,ललित मोहन,माहेश्वरी राणा पंचकर्म सहायक संदीप कुमार,दीपिका सेमवाल,योग सहायक ...