बागपत, सितम्बर 11 -- दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय योग प्रतियोगिता आयोजित की गई। एक दिवसीय प्रतियोगिता में ब्लॉक के अनेक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया। कॉलेज परिसर में आयोजित की गई योगासन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा अनेक आसन क्रियाएं प्रस्तुत की। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में दिगंबर जैन इंटर कॉलेज महात्मा गांधी इंटर कॉलेज जीआईसी बावली के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जनपद उप सचिव विजय कुमार एवं जीआईसी बावली की शारीरिक शिक्षिका ज्योति पोरिया के निर्देशन में छात्रों द्वारा यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय की शारीरिक शिक्षक मुकेश गुप्ता ने योगासनों की बारीकियां बताई। प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार वर्मा ने प्रतिभागी छात्रों को ...