औरैया, नवम्बर 15 -- फोटो: 14 बच्चों से परिचय लेते ब्लाक प्रमुख। 15 व 16 खेलकूद प्रतियोगिता में जोरआजमाइश करते बच्चे। अजीतमल, संवाददाता। श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडेय और कॉलेज के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्गों में एथलेटिक्स, लंबी कूद, कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अभिषेक एलचीनगर प्रथम, पवन हैदरपुर द्वितीय और सत्यम अटसू तृतीय रहे। बालिका वर्ग में दीक्षा एलचीनगर प्रथम, गोरी भदसान द्वितीय और वैष्णवी बबरपुर देहात तृतीय रहीं। विभिन्न प्राथमिक और जूनियर वर्गों में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। कबड्डी में प...