सिद्धार्थ, नवम्बर 17 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बेसिक स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा का आयोजन सोमवार से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर में होगा। इसके ग्राउंड निर्माण के लिए शिक्षकों की देखरेख में कर्मियों ने ट्रैक, कबड्डी खेल का चिन्हांकन सहित अन्य तैयारियों को पूरा कर लिया है। खेल को सकुशल संपन्न करने के लिए विभागीय स्तर पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें संकुल स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे प्रतिभाग करेंगे। रविवार को ब्लॉक स्तरीय रैली के संबंध में बीईओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बेसिक बाल क्रीड़ा का आयोजन पूर्व में संकुल स्तर पर किया गया है। उसमें स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ब्लॉक स्तर की रैली में प्रतिभाग करना है। सोमवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय आयोजन में 50, 100 200 आदि की दौड़, खो-खो कबड्डी, लंबी कूद ,ऊं...