सिद्धार्थ, नवम्बर 19 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा कस्बे के माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। इसमें बच्चों ने दमखम और कौशल का मजबूत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन विकास जायसवाल और प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित और ध्वजारोहण के साथ किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने बैंडबाजे की ताल पर सलामी दी। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता की शुरुआत बालक और बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ से हुई। बालिका वर्ग में कठेला शर्की की उजाला पहले स्थान पर रही। पचपेड़वा की मनीषा दूसरे और इटवा की उमेशा तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में मेहदानी के अरविंद ने जीत दर्ज की। जिगिना ठाकुर के शिवांस दूसरे और इंद्रीग्रांट के दिवाकर तीसरे स्थान...