बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- वैदिक इंटर कॉलेज औरंगाबाद अहीर में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नेहा यादव रहीं। प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा के निर्देशन में आयोजित की गई। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सचिन यादव ने बताया प्रतियोगिता में नयाय पंचायत के विद्यालयों ने प्रतिभाग किया है। प्राथमिक विद्यालय की चैंपियन ट्रॉफी न्याय पंचायत कोटा को मिली, एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की चैंपियन ट्रॉफी न्याय पंचायत असीफाबाद चंद्रपुरा को मिली। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर रेस में प्रथम स्थान मयंक सविनय विद्यालय औलेढा, एवं प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 50 मीटर रेस में प्रथम स्थान तनीषा प्राथमिक विद्यालय कोटा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग में 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान आलिस उच्च प्राथमिक विद्यालय ...