बाराबंकी, नवम्बर 15 -- सिरौलीगौसपुर। ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज सिरौलीगौसपुर परिसर में खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा की उपस्थिति में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा थी। ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने कहा कि खेलों से हम स्वस्थ रहते हैं। क्षेत्र से जिला, प्रदेश,और देश स्तर के खिलाड़ी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में सीता, 100 मीटर दौड़ में नैना देवी, 200 मीटर दौड़ में कशिश, 400 मीटर में प्रियांशी प्रथम रहे। बालक वर्ग में 50 मीटर में प्रथम स्थान अभिजीत, 100 मीटर में गोलू यादव, 200 मीटर में धर्मेंद्र कुमार व 400 मीटर में सिद्धार्थ ने बाजी मारी। उच्च प्राथमिक वर्ग में बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मोहम्मद काबिज, 200 मीटर दौड़ में मोहम्मद कबिस, 400 मीटर ...