औरैया, नवम्बर 17 -- अछल्दा, संवाददाता। देहाती इंटर कॉलेज नेविलगंज के मैदान में सोमवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, सुलेख, तथा 50, 100, 200, 400 और 600 मीटर दौड़ सहित कई प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख शरद सिंह राणा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में अछल्दा, वंशी, पाता, कमारा, हरचंदपुर, रुरुकला, घसारा, छछुंद, भैंसोल, नल्हूपुर संकुलों के विद्यालयों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिताएं दौड़ प्रतियोगिताओं की शुरुआत 50 मीटर रेस से हुई। बालक वर्ग में प्रा.वि. हरचंदपुर के अतुल और बालिका वर्...