काशीपुर, अक्टूबर 10 -- जसपुर। राउमावि पतरामपुर में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महुआडाबरा का नेहरू राइंका पदकों का अर्धशतक लगाकर ओवरऑल चैंपिंयन रहा। जबकि पूर्णानंद तिवारी इंका उपविजेता रहा। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। शुक्रवार को दूसरे दिन जूनियर बालिका वर्ग की 3 हजार मी. दौड़ में वंशिका प्रथम रही। लक्ष्मी दूसरे तो आदित्य, नंदिनी तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक में पूजा ने स्वर्ण, पूजा ने रजत पदक जीता। 3 हजार मीटर दौड़ में मनीष प्रथम, बॉबी द्वितीय, वर्ष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक बालक में कपिल सैनी ने गोल्ड जीता। स्पर्धा में नेहरू राइंका ने 14 गोल्ड, 20 रजत,16 कांस्य पदक जीते। ग्राम प्रधान हरिओम ने खिलाड़ियों को 5100 की नगद धनराशि दी। विजेताओं को मेडल, शील्ड देकर सम्मानित किया गया। यहां केशव सिंह,...