अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। लोधा ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला खेल क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। खेल प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी और खो-खो में खिलाड़ियों ने भाग लिया। 50 मीटर दौड़ में आदित्य रुस्तमपुर, 100 मीटर में अनिल महुआ खेड़ा। 200 मीटर में संजू, और 400 मीटर में सैफ चिलकौरा ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग के 50 मीटर में नंदनी महुआखेड़ा, 100 मीटर में जैनव चिलकौरा, 200 मीटर में मुस्कान देवसैनी, 400 मीटर में कशिश देवसैनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालक कबड्डी में सारसौल, क्वार्सी और बालिका में सारसौल, क्वार्सी ने प्रथम और द...