महाराजगंज, दिसम्बर 29 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हृदेश कुमार यादव के नेतृत्व में मिनी स्टेडियम गनेशपुर फरेंदा में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि अंपायर जूडो कराटा एशिया लेबल शिखा पाठक, विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह ने किया। प्रतियोगिता में वालीबॉल, कबड्डी, दौड़, लंबी कूद आदि हो रहे हैं। 400 मीटर दौड़ में करीना साहनी प्रथम, निरमा द्वितीय तथा साक्षी यादव तृतीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में सुशील प्रथम, अभिषेक द्वितीय तथा सचिन कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कबड्डी की टीम कमहारिया खुर्द और फरेंदा खुर्द सेमीफाइनल में पहुंची। छ...