बिजनौर, जनवरी 14 -- जयनारायण सिंह एसएमओ बिजनौर ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजनौर के यूआईपी में डब्ल्यूएचओ, एसएमओ डॉ. जयनारायण सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय साप्ताहिक रिव्यू/बीडबल्यूआर और डेटा वैलिडेशन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कहा गया कि सभी जगह नियमित टीकाकरण के सत्रों का चल रहे सर्वे एवं ड्यू लिस्ट अद्यतन कार्य को सभी आशा कर्मी तत्काल समय के अंदर पूर्ण कर लें। जिन आशा कर्मियों का सर्वे एवं ड्यू लिस्ट अपडेट नहीं पाया जाएगा। उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस समय कुछ गांवों ओर शहरी क्षेत्र में खसरा के केस ज्यादा निकल रहे है , खसरा सर्विलांस पर विशेष ध्यान देने के साथ साथ उसके दोनों टीका लगवाने पर जोर देने को कहा गया। सभी लगाए गए टीके समय से प्रतिदिन यू विन पोर्टल पर फीड करने को आदेशित किया गया। इस मौके प...