बागपत, जनवरी 30 -- युवा कल्याण विभाग बागपत द्वारा बुधवार को बिनौली के न्यू एरा वल्र्ड स्कूल के मैदान पर ब्लॉक स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता हुई। इसमें सबजूनियर वर्ग की सौ मीटर फर्राटा दौड़ में बिनौली की देवी और बरनावा के हम्माद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उदघाट्न डायरेक्टर शिवानी चौधरी, प्रधानाचार्या मीनू सिरोही ने संयुक्तरुप से फीता काटकर किया। जूनियर बालक सौ मीटर दौड़ में साबिर फजलपुर प्रथम, बालिका में किर्तिका बिनौली प्रथम, जूनियर बालक दौ सौ मीटर दौड़ में सुमित गढ़ी प्रथम, सीनियर बालक 1500 मीटर दौड़ में पराग कुमार गैडबरा प्रथम, 400 मीटर दौड़ में अवनीश दाहा प्रथम, सबजूनियर बालक बैडमिंटन सब जूनियर एकल बालक वर्ग में उदित धामा बिनौली प्रथम, डिस्कस थ्रो सीनियर वर्ग में जिशान बिनौली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फु...