कन्नौज, दिसम्बर 24 -- तालग्राम, संवाददाता। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय चौखटा के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ में प्रियंका ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं छात्र वर्ग प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ में आर्यन विजेता बने। बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर की 100 मीटर दौड़ में वैष्णवी ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर की लंबी कूद में भी प्रियंका ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। टीम स्पर्धाओं में भी विद्यालय का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर की कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में टी...