लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विजेता बच्चे अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर किया,जबकि खेल शिक्षक प्रेम प्रकाश ने खिलाड़ियों को खेल भावना और निष्पक्षता की शपथ दिलाई। विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण बच्चों को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। बीईओ फूलचंद ने खिलाड़ियों को पूरे मनोयोग और ईमानदारी के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिताओं के समापन में विजयी बच्चों को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खेल कोच मुनव्वर, खेल शिक्षक प्रेम प्रकाश, शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश चौरसिया, मंत्री ओम प्रकाश, परशुराम, राकेश प्रताप, तारकेश्वर ...