लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन शनिवार को बीआरसी परिसर धौरहरा में किया गया। मुख्य अतिथि विधायक धौरहरा व खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अध्यापक मौजूद रहे। छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिताओ में उत्साह से भाग लिया। ऊंची कूद, दौड़, कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो, गोला फेंक सहित विभिन्न खेलों में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। ब्लाक स्तर से विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। विधायक विनोद शंकर अवस्थी व खण्ड शिक्षा अधिकारी धौरहरा आशीष कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं की शुरुआत कराई। विधायक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए आयोजन में सफल होने से गांव, विद्यालय, ब्लाक जिला व प्रदेश का नाम रोशन होगा। प्रतियोगिता में यूपीएस बसंतापुर के हरिओम 100 मीटर दौड़ में प्रथम...