प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- - रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड गौरा की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय शाहपुर में हुई। शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार दुबे ने किया। संडीला के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुतकर अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री कमलेश गौतम, शिक्षक संघ अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक जफरुल हसन, शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष विनोद शर्मा, अब्दुल मजीद, अजय सिंह, महबूब अली, ज्योति गुप्ता, शकील, राजेंद्र चौरसिय...