मथुरा, नवम्बर 18 -- गोवर्धन की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को बाबा कढ़ेरा सिंह विद्या मंदिर नगला अक्खा में समापन हुआ। इसमें सोन न्याय पंचायत विजेता एवं अड़ींग न्याय पंचायत उपविजेता रही। शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह के निर्देशन में स्कूल चेयरमैन सुरेश सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका सीमा, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक संजीव आजाद ने सरस्वती पूजन कर किया। इसमें प्राथमिक स्तर बालक वर्ग दौड़ के 50 मीटर में बुरावई, 100 मीटर में कान्हा, 200 मीटर में आदित्य, 400 मीटर में आदित्य, लंबीकूद में सनी, खो-खो में प्राथमिक विद्यालय बुरावई, कबड्डी में बुरावई प्रथम रहे। बालिका वर्ग दौड़ के 50 मीटर में साक्षी, 100 मीटर में पूर्वी, 200 मीटर में पूर्वी, 400 मीटर में ईशानी, लंबीकूद में तनु, खो-खो में विट्ठल नगर कंपोजिट, कबड्डी में विट्ठल नगर प्रथम र...