रुडकी, नवम्बर 25 -- नगर में सोलानी नदी के पास रग्बी मैदान में मेरा युवा भारत हरिद्वार युवा कार्यक्रम के तहत रुड़की और भगवानपुर ब्लॉक की सामूहिक ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ में अजय प्रथम, मोहित द्वितीय और अर्णव तृतीय स्थान पर रहे। आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भौंरी प्रथम ने पहला, भौंरी द्वितीय ने दूसरा और मोहनपुरा ने तीसरा स्थान हासिल किया। खो-खो बालिका वर्ग में सोनिया की टीम प्रथम, बेलड़ी द्वितीय और कोमल की टीम तृतीय रही। लंबी कूद में रितिक, आर्यन और विनय ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाया। जबकि बालिका वर्ग में पिंकी, हिमानी और नेहा विजेता बनीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...