मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के ब्लॉक स्तरीय खेल में कमालपुरी की टीम के छात्राओं ने दबदबा कायम रखा। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। प्राथमिक,उच्च प्राथमिक विद्यालयों के ब्लॉक स्तरीय खेलों का आयोजन सरोज अकैडमी में मंगलवार को किया गया । शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह, सरोज एकेडमी के डायरेक्टर अनिरुद्ध चौहान और खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया । सर्वप्रथम विभिन्न विद्यालयों से आए हुए बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया और उसके बाद बच्चों और निर्णायकों को खेल शपथ दिलाई गई । मुख्य अतिथि द्वारा 50 मीटर की बालिका दौड़ में झंडी दिखाकर खेलों का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया । खेलों में व...