काशीपुर, मई 9 -- बाजपुर, संवाददाता। शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में पीएम पोषण योजना के लिए गठित ब्लॉक स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने की। अनुश्रवण समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि विकासखंड के अंतर्गत एमडीएम आच्छादित विद्यालयों में संचालन में कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर उसका निराकरण तुरंत किया जाए। विद्यालयों में निर्धारित मेन्यू के आधार पर ही एमडीएम बनाया जाए। विद्यालय में आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत एल्बेंडाजोल तथा आयरन एवं फोलिक एसिड की दवाई समय पर छात्रों को खिलाने तथा उनका परीक्षण करने पर भी सहमति बनी। विद्यालय के शौचालय साफ रखने पर जोर दिया। छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाने पर जोर दिया। बैठक में कई अधिकारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...