गंगापार, अक्टूबर 11 -- आपसी विवाद के चलते गेरुआडीह गांव में 100 मीटर रास्ते का अर्से से निस्तारण नहीं हो पा रहा है, जबकि मामले में ब्लॉक से लेकर लखनऊ सचिवालय तक शिकायत की गयी। मांडा के गेरुआडीह ग्राम पंचायत निवासी सुशील सिंह व ओंकार सिंह ने अपने मकान के पास बारहमासी जलजमाव दूर कर सड़क निर्माण की मांग को लेकर ब्लॉक से लेकर डीएम व सीडीओ प्रयागराज होते हुए लखनऊ सचिवालय तक प्रार्थना पत्र दिया। जांच में ब्लॉक के अधिकारी गांव भी गए, लेकिन मामला आपसी विवाद का होने के कारण निस्तारण नहीं हो पा रहा है और आम रास्ते पर जलजमाव बना हुआ है। मामले में ग्राम प्रधान गेरुआडीह धऩजय सिंह का कहना है कि आपसी विवाद के चलते सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...