गंगापार, जून 20 -- मांडा ब्लॉक से मांडा खास चौराहे सहित पूरे गाँव की नालियों की साफ सफाई न होने से सड़क पर फैले बरसाती और नालियों के गंदे पानी के चलते राहगीरों को तो परेशानी हो ही रही है, दुकानदारों की भी बदबू और सड़ांध से हालत खराब हो जाती है। विकास खंड के सबसे बड़े ग्राम पंचायत मांडा खास में सफाई कर्मी न होने से ग्राम पंचायत के हर वार्ड की नालियाँ बजबजा रही हैं। 25 हजार आबादी और दस हजार मतदाता वाले मांडा खास ग्राम पंचायत में केवल एक सफाई कर्मी नियुक्त है। इकलौता सफाई कर्मी ब्लॉक व पंचायत भवन की सफाई में ही दिन गुजार देता है। मांडा ब्लॉक से लेकर मांडा खास चौराहे और मांडा खास चौराहे से राजमहल मार्ग तक के नालियों की दशा बेहद खराब है। पहली बरसात में ही ब्लॉक से काली मां चौराहे तक नालियाँ जाम होने के कारण सड़क पर नालियों का गंदा पानी बरसाती ...