सहारनपुर, दिसम्बर 2 -- देहरादून में पुल निर्माण को रेलवे ब्लॉक लिया है, जिससे चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके चलते छह से 10 दिसंबर तक चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि शताब्दी और बाड़मेर एक्सप्रेस सहारनपुर तक चलेगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ट्रेन नंबर 14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस आठ व नौ, 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस आठ से 10 दिसंबर, 54341 सहारनपुर-देहरादून पैसेंजर छह से 10 दिसंबर और 54542 देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर आठ से 10 दिसंबर निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 14887 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस को अगले कई दिनों तक बीच मार्ग सहारनपुर में निरस्त किया जाएगा। यहीं से वापस होगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 12017 दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस भी देहरादून नहीं जाएगी। ट्रेन को सहारनपुर में निरस्त कर यहीं से वापस किया जाएगा। तीन...