आगरा, दिसम्बर 15 -- जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारी व कर्मचारी सर्वे के कार्य में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ो योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों से कनेक्टविटी जोड़ने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शनिवार को रोडवेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सोरों ब्लॉक से लेकर आधा दर्जन से अधिक गांवों सर्वे किया है। अब ग्रामीण क्षेत्र में गांव के लोगों को टुकड़ों में यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। उन्हें यात्रा में सहूलियत मिलेगी। मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ो योजना गांवों को बसों से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित, सस्ती और समयबद्ध परिवहन की सुविधा मिल सके। यदि ग्रामीण क्षेत्र में यातायात के बेहतर साधन होंगे तो लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रो...