जौनपुर, दिसम्बर 29 -- बदलापुर। ब्लॉक सभागार में रविवार को अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का सम्पूर्ण राजनैतिक जीवन देश हित में समर्पित रहा। वे स्वच्छ राजनीति के पुरोधा थे। आज के राजनेताओं को उनसे सीख लेने की जरूरत है। विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार आज भी भारत रत्न अटल जी के पद चिन्हों पर चलकर सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की राजनीति कर रही है। जिसका परिणाम है कि केंद्र व राज्य की सरकार तमाम महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाकर गरीब, मजदूर, किसान के हित में काम कर रही है। पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान राजनीतिज्ञों को अटल जी की कार्यशैली से सीख लेने की जरूरत है। उपस्थित लोगों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहा...