मथुरा, दिसम्बर 7 -- ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर ब्लॉक स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश प्रसाद शुक्ल द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट पर मार्ल्यापण कर किया गया। यह प्रतियोगिता प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक संवर्गो में आयोजित की गयी। प्राथमिक संवर्गं के अर्न्तगत श्रुतलेख प्रतियोगिता में लव कुमार उप्रावि विडावली 1-8 ने प्रथम, प्रावि सहार प्रथम व उप्रावि बरौली की बबीता एवं अरनव ने द्वितीय एवं प्रावि चौमुहां प्रथम के ईशू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कम्पलीट द स्पैलिंग में उप्रावि बरौली 1-8 के अरनव ने प्रथम, प्रावि चौमुहां प्रथम के ईशू ने द्वितीय एवं प्रावि सहार प्रथम की बबीता ने के तृतीय स्थान प्राप्त किया। उप्रावि संवर्ग के अर्न्तगत श्रुतलेख प्रतियोगिता में उप्रावि रहेडा 1-8 की प्रिया ने प...