शाहजहांपुर, मार्च 4 -- प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को जन सामान्य तक पहुंचाने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों बच्चों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए संसाधन केंद्र पर मंगलवार को उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्रा, मंडल अध्यक्ष पुवायां ग्रामीण राजेश वर्मा, मण्डल अध्यक्ष चेना रुरिया अमिताभ सिंह मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा के निपुण बच्चों की प्रमाणपत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय पुवायां प्रथम के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा तैयार की गई दीवार पत्रिका का विमोचन किया और इस कार्य के लिए शिक्षिका पारुल मौर्य की प्रशंसा की। एसआरजी अश्वनी कुमार अवस्थी, एसआरजी ममता शुक्ला, अकादमिक ...