बिजनौर, दिसम्बर 9 -- राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड किरतपुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में ब्लॉक के कंपोजिट व जूनियर हाई स्कूल के लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिनमें पांच बच्चों की टीम को जिले के लिए चयनित किया गया। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों में कंपोजिट स्कूल हकीकतपुर प्रयाग का सार्थक, किरतपुर प्रथम की अलीशा, शाहपुर रतन की आफिया, पित्तनहेड़ी का ऋषभ, तथा नेकपुर की अमरीना रहे। द्वितीय स्थान पर रही टीम में मासूमा, जिज्ञासा, विष्णु, शिवा सहरावत तथा सूर्यांशी रहे। लिखित 25 प्रश्नों से सजी बहुविकल्पीय प्रश्न पुस्तिका को हल कर श्रेष्ठ 25 छात्रों को द्वितीय राउंड के लिए चुना गया। द्वितीय राउंड में 5-5 छात्रों की टीम के बीच क्विज प्रतियोगिता हुई। जिनमें से प्रथम पांच छ...