एटा, नवम्बर 4 -- जनपद में वर्ष में दो बार संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाने के बाद भी संचारी रोग थमने का नाम नहीं ले रहे है। अब तक जनपद के ब्लॉक शीतलपुर में सबसे अधिक डेंगू, मलेरिया रोगी निकले है, जिनको निकट के सीएचसी, पीएचसी एवं मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वर्षभर में अब तक निकले 57 मलेरिया और 14 डेंगू पॉजिटिवों को उपचार दिलाकर ठीक किया गया है। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान लगातार लोगों को जागरूक करने का असर दिख रहा है। विभागीय यूडीएसपी पोर्टल पर अब तक 57 मलेरिया और 14 डेंगू मलेरिया केस अपलोड किये गये हैं। इसमें सबसे अधिक ब्लॉक शीतलपुर में नौ मलेरिया और चार डेंगू पॉजिटिव, जलेसर में आठ मलेरिया और तीन डेंगू, सकीट में आठ मलेरिया और एक डेंगू, अर्बन क्षेत्र में सात मलेरिया और तीन डेंगू, अवागढ़ में छह ...