सोनभद्र, जून 2 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र की तरफ से ब्लॉक वार विशेष शिविर लगाते हुए योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, प्राधिकरण के सचिव व अपर जनपद न्यायाधीश शैलेन्द्र यादव ने बताया की तीन जून को विकास खण्ड परिसर करमा में, छह जून को कोन ब्लॉक परिसर में, नौ जून को राबर्ट्सगंज ब्लॉक में, 11 जून को चतरा ब्लॉक परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा, इसी तरह 13 जून को नगवाँ ब्लॉक में, 16 जून को घोरावल में 19 जून को चोपन ब्लॉक में तथा 21 जून को दुद्धी ब्लॉक परिसर में शिविर का आयोजन किया जायेगा, शिविर में दिव्यांग बच्चों की पहचान कराने और सरकारी योजनाओं के माध्यम से इन बच्चों को लाभ दिया जायेगा, इसके साथ ही दिव्यांग बच्चों के चिन्हाकन एवं उनके समग्र पुनवार्सन के सम्बन्ध में कार्रवाई सुनिश्चित किया जायेगा, बताया की दिव...