प्रयागराज, अप्रैल 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने सोमवार को सूबेदारगंज पंडित दीनदयाल उपाध्याय खंड का निरीक्षण किया। जंक्शन पर चल रहे निमार्ण कार्यों से रूबरू हुए। अफसरों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जंक्शन पर ब्लॉक लेने से पहले पूरी तैयारी कर लें ताकि यात्रियों की सुविधा में कोई समस्या न हो। विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान स्टेशनों की सफाई, यात्री सुविधाएं आदि को देखा। इसी क्रम में उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चयनित विंध्याचल, मिर्जापुर एवं चुनार स्टेशन का निरीक्षण किया। वहां चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मयंक राणा, वरिष्ठ यांत्रिक इंजीनियर शिव सिंह समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

हिंदी हि...