गाजीपुर, सितम्बर 15 -- दिलदारनगर। भदौरा और दिलदारनगर के बीच रेल पथ विभाग की ओर से टीआरटी मशीन से 60 केजी रेल पटरी के स्लीपर बदले जाने के कारण सोमवार को सुबह 9:25 बजे से दोपहर 12:25 बजे तक तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया। इसके चलते पटना-डीडीयू और वाराणसी मेमो पैसेंजर सहित कई ट्रेनें विलंबित हो गईं। सुबह 9:52 बजे पहुंचने वाली मेमो पैसेंजर दोपहर 12:51 बजे पहुंची, जबकि 13209 पटना-डीडीयू पैसेंजर एक घंटे की देरी से दोपहर 1:15 बजे दिलदारनगर पहुंची। वहीं, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस भी 40 मिनट लेट रही। उमस भरी गर्मी में यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। बक्सर के रेल पथ निरीक्षक विन्ध्याचल शर्मा ने बताया कि स्लिपर बदलने के कारण ट्रेनों को रोका गया, जिससे विलंब हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...