गाजीपुर, मई 18 -- दिलदारनगर। रेल पथ विभाग की ओर से शनिवार की सुबह 11:15 से 01:45 तक अप लाइन में ब्लॉक लिया गया। इस कारण मेमू पैसेंजर सहित श्रमजीवी एक्सप्रेस घंटा भर देरी से पहुंची। जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। मालूम हो कि जमानियां व धीना स्टेशन के बीच बीसीएम (ब्लास्ट क्लीनिंग मशीन) से रेल पटरी की गिट्टी की सफाईं होने के कारण रेल पथ विभाग से ढाई घंटा का ब्लॉक लेकर कार्य किया गया। इस कारण अप लाइन में पटना से वाराणसी को जाने वाली मेमू पैसेंजर सुबह 9:50 के बजाय तीन घंटा की देरी से 12:50 बजे पहुंची व 13209 पटना-पीडीडीयू मेमू पैसेंजर ढाई घंटा देरी व 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस भी दो घंटा देरी से दिलदारनगर स्टेशन से पहुंचने के कारण यात्री हुए परेशान। इसी प्रकार डाउन लाइन में पैसेंजर घंटों देरी से पहुंची। इस पर दिलदारनगर के वरीय रेल पथ निरीक्षक द...