सीवान, अक्टूबर 6 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। बारिश से ब्लॉक मैदान तो पोखरे में तब्दील हो गया है वही मनरेगा कार्यालय, कृषि कार्यालय, बीडीओ आवास, नप कार्यालय, बिस्कोमान भवन में पानी घुस गया है। इसका मुख्य कारण नाला का निर्माण नहीं होना और पानी का उचित निकासी की व्यवस्था नहीं होना यह नगर पंचायत का घोर लापरवाही दिखा रहा है। इसके अलावा बीआरसी गेट से लेकर युवराज मैरेज हाल, टेलीफोन एक्सचेंज से लेकर पुरानी बाजार और खानपुर गांव तक जलमग्न है। जहा सड़क की पहचाना करना तो मुश्किल है , वही सड़क टूटने के कगार पर है। बड़हरिया - बरौली मुख्यमार्ग के सुरहियां मस्जिद के समीप सड़क पर जल जमाव हुआ है। जलजमाव से बड़हरिया जलमग्न हो गया है। जल जमाव की समस्या लगभग कई वर्षों से है जिसका निजात पाना मुश्किल है। बता दें कि प्रखंड मुख्यालय नगर पंचायत कार्यालय के अलावा वि...