फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- फिरोजाबाद, जिले के समस्त ब्लॉक में भर्ती शिविर लगाए जाएंगे। इसमें सुरक्षा जवानों के साथ में सुरक्षा सुपरवाइजरों की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में सेवायोजना विभाग ने तैयारी पूर्ण कर ली है। जिला सेवायोजन विभाग द्वारा एसआईआर सिक्योरिटी कंपनी द्वारा 21 एवं 22 नवंबर को जसराना, 25 एवं 26 नवंबर को एका, 27 एवं 28 नवंबर को नारखी, तीन एवं चार दिसंबर को मदनपुर, पांच एवं छह दिसंबर को अरांव ब्लॉक, आठ एवं नौ दिसंबर को हाथवंत ब्लॉक, दस एवं 11 दिसंबर को टूंडला, 12 एवं 13 दिसंबर को शिकोहाबाद तथा 16 एवं 17 दिसंबर को फिरोजाबाद ब्लॉक में भर्ती शिविर लगाए जाएंगे। अन्य जिलों के युवक भी चाहें तो इन शिविर में उपस्थित हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...