प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 19 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। संडवा चंद्रिका ब्लॉक में मंगलवार को विकास कार्यों की जांच टीम से बदसलूकी के बाद देर शाम बीड़ीसी सदस्य रणधीर सिंह पर बाजार में हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। मामले में पांच के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। क्षेत्र पंचायत निधि से हुए कार्यों की शिकायत पर सीडीओ की ओर से गठित जांच टीम मंगलवार को ब्लॉक पहुंचकर अभिलेख देख रही थी। इसी दौरान शिकायतकर्ता जांच टीम पर मिलीभगत का आरोप लगाने लगा। तभी कुछ ग्राम प्रधान और बीड़ीसी सदस्य पहुंच गए। जांच टीम से अभद्रता की गई। टीम के सामने ही दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। शिकायतकर्ता बीडीसी आजाद सिंह और पूरे वैरी साल निवासी कल्याण सिंह ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी। देर शाम दूसरे पक्ष के बीडीसी सदस्य रणधीर सिंह उर्फ सरदार सिंह बाजार में एक दुकान पर ब...