मैनपुरी, मार्च 8 -- प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ब्लॉक सदर में क्षेत्र पंचायत की आयोजित बैठक में महिला जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। कहा कि सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं की भागीदारी, लीडरशिप करने का अवसर प्रदान किया और महिलाओं के नेतृत्व में विकास को गति मिल रही है। पर्यटन मंत्री ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की मांग पर ब्लॉक सदर में ग्राम प्रधानों के बैठने के लिए हॉल का निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि जब से महिलाओं को नेतृत्व करने का अवसर मिला है तब से बालक-बालिका के लिंगानुपात में कमी आई है। आज देश की राष्ट्रपति महिला हैं, यह महिलाओं के लिए गौरव की बात है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवदत्त भदौरिया, बीडीओ शिवगोविंद ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। ज...