मधेपुरा, अगस्त 15 -- कुमारखंड,निज संवाददाता । बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने 79वें स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण का समय निर्धारित कर दिया है। बीडीओ ने बताया कि ब्लॉक परिसर सहित विभिन्न सरकारी कार्यालय, सभी थाना, सीएचसी, कॉलेज, हाईस्कूल, मिडिल स्कूल में स्वाधीनता दिवस पर झंडोतोलन का समय निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड प्रमुख सिंधी सूर्य द्वारा 9.5 बजे प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके अलावा प्रखंड उप प्रमुख नगीना देवी बाल विकास परियोजना में 9.25 बजे ध्वजारोहण करेंगे। सीएचसी में 9.15 बजे, कौशल विकास केंद्र में 9.35 बजे, मनरेगा परिसर में 9.45 बजे, कुमारखंड थाना में 9.55 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के लिए समय निर्धारित किया गया। उध...