मोतिहारी, अगस्त 6 -- सुगौली।सोलह पंचायतों के बीच महज एक जेई के होने से सभी विकास कार्य प्रभावित है। जिससे प्रखंड के संभावित बाढ़ प्रभावित पंचायतों में बाढ़ पूर्व तैयारियों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। करीब छह माह पहले यहां पदस्थापित तीन कनीय अभियंताओं में से दो का किसी अन्य विभाग में चले जाने से यहां पद रिक्त हो गया। तब से यहां एकमात्र महिला कनीय अभियंता कुसुम कुमारी पदस्थापित है। विकास कार्यों से जुड़ी मॉनिटरिंग नहीं होने से कार्य बाधित है। इसको लेकर मुखिया प्रभाकर मिश्र, अशफाक अहमद, रंजीत झा, अवधेश कुशवाहा आदि ने बताया कि पिछले छह महीने से पूरे प्रखंड में सिर्फ एक अभियंता होने से पंचायतों में चल रहे सभी विकास कार्य पूरी तरह से बाधित है। जिसमें पंद्रहवीं वित्त और षष्ठम वित्त योजना सहित कई अन्य योजनाओं का कार्य धरातल पर आने वाले दिनों ...